Asia Cup 2025 Srilanka Vs Afghanistan के बीच में अबू धाबी में खेला गया। टॉस अफगानिस्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। अगर इस मैच को अफगानिस्तान जीत जाता है तो अफगानिस्तान क्वालीफाई राउंड में पहुँच जाएगी।
अफगानिस्तान की ओर से गुरबाज और सादिक ने पारी की शुरुआत की। पारी की जोरदार शुरुआत करते हुए गुरबाज ने 7 गेंद में 14 रन बनाकर आसान सी गेंद पर कैच आउट हो गए तब अफगानिस्तान का स्कोर था 26 रन। अगले बल्लेबाज करीम जनत मात्र एक रन बनाकर तुषारा की एक बहुत ही अच्छी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए ।ओपनर बल्लेबाज सदिक भी तुषारा की बहुत ही शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। सदिक ने 14 गेंद में 18 रन बनाए ।रसूली 16 गेंद में 9 रन बनाकर चमारा की गेंद पर शानदार तरीके से बाउंड्री पर कैच आउट हुए ।अफगानिस्तान का स्कोर 71 पर पाँच जबकि 11 ओवर हो चुके थे ।अजमत उमरजई केवल 6 रन बनाकर शानका की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। राशिद खान ने शानदार शॉट लगाकर स्कोर को आगे बढ़ाने की कोशिश की उन्होंने 23 गेंद में 24 रन बनाए और तुषारा की एक शानदार गेंद पर बोल्ड हो गए। मोहम्मद नबी ने अंतिम ओवरों में शानदार खेल का प्रदर्शन किया ।उन्होंने चार चौकें और छह छक्के लगाकर 22 गेंद में 60 रन बनाकर अफगानिस्तान को 169 पर स्कोर पर पहुँचा दिया।
Asia Cup 2025 Srilanka Vs Afghanistan Match जीत के लिए 170 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका ने भी शानदार शुरुआत की उनका पहला विकेट 22 रन पर गिरा निशांका अजमत की गेंद का शिकार हुए जिन्होंने 6 रन बनाए। श्रीलंका का अगला विकेट 37 रनों पर गिरा मिशारा नबी की शानदार गेंद पर चकमा खा गए और आसान सा कैच दे बैठे। अगले बल्लेबाज कुशल परेरा 20 गेंद पर 28 रन बनाकर मुजीब की एक शानदार गेंद पर चकमा खा गए और विकेटकीपर को कैच दे बैठे। नूर की गेंद पर असलंका का शानदार कैच राशिद खान ने पकड़ा ।असलंका ने 12 गेंद में 17 रन बनाए ।कमिंदु ने 26 रन 13 गेंद में बनाकर तथा कुशल मेंडिस ने 52 गेंद में 74 रन बनाकर श्रीलंका को शानदार जीत दिलाई।
अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया 170 का टारगेट दिया लेकिन अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग के द्वारा वह उतना कमाल नहीं कर पाए।
Asia Cup 2025 Srilanka Vs Afghanistan atch में इसी जीत के साथ श्रीलंका ग्रुप बी से सुपर 4 में पहुँच गई।
